Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार

By Sachin

Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार

Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार। भारतीय बाजार में जल्द ही कई नई चार पहिया गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. इसी बीच Maruti ने भी नई Eeco को बाजार में उतारा है. ये कार 7 सीटर गाड़ियों वाली सेगमेंट में आती है और कम बजट में अच्छी माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी ने इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किए हैं. Maruti Eeco की पहले वाली मॉडल की तुलना में ये काफी आकर्षक लगती है. ये कार पहले से ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है. आइए जानें इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में.

यह भी पढ़े- स्पोर्ट्स लुक के साथ Yamaha की इस बाइक ने नौवजवानो का जीता दिल

नई Maruti Eeco का डिजाइन

image 146
Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार 1

Maruti Eeco की नई मॉडल को बाजार में मौजूद दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक डिजाइन और बेहतर कंफर्ट के साथ पेश किया गया है. लोगों का मानना है कि इसके इंटीरियर डिजाइन की वजह से नई Maruti Eeco 2023 को Mahindra Thar से भी बेहतर माना जा रहा है. इसमें आपको 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है. साथ ही इसमें 4 दरवाजे होने से गाड़ी में चढ़ना उतरना काफी आसान है.

नई Maruti Eeco के फीचर्स

नई Maruti Eeco में कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें से कुछ हैं – नई स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और एडवांस केबिन हीटर. ये सभी फीचर्स गाड़ी चलाने को ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं. इस बजट रेंज में दूसरी कारों में ऐसे फीचर्स बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. नई Maruti Eeco 2023 में 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगाया गया है. ये इंजन 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

यह भी पढ़े- Splendor को मसल देंगी Bajaj की डैशिंग लुक बाइक, ब्रांडेड फीचर्स और माइलेज में भी आगे

image 145
Innova को मिट्टी में मिला देंगी खास फीचर्स वाली Maruti की 7-सीटर MPV कार 2

नई Maruti Eeco की कीमत और माइलेज

Maruti की दमदार इंजन वाली ये नई Eeco करीब 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे लगभग 5.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है.

Read More:

Leave a Comment