Friday, July 11, 2025

मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 10 की मौत, 24 घायल

Maihar Bus Accident: शनिवार रात मध्य प्रदेश के मैहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक 4 साल के बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मैहर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बस प्रयागराज से नागपुर के लिए रीवा के रास्ते जा रही थी। लोगो ने बताया बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और गैस कटर की मदद लेनी पड़ी।

यह भी पढ़े- Indore News: इमरजेंसी की आड़ में तस्करी, इंदौर के सिमरोल में एंबुलेंस से 138 किलो गांजा बरामद

जेसीबी की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया

image 302
मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 10 की मौत, 24 घायल 1

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से कुचल गई थी। कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री बस के अंदर फंस गए थे। बचाव कार्य के दौरान जेसीबी की मदद से बस के दरवाजे को काटकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा, कुछ यात्रियों ने किसी तरह खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। देर रात करीब 2 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया।

पुलिस वाहनों में घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

जानकारी के अनुसार, बचाव कार्य के दौरान एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से मुश्किलें आईं। सिर्फ एक एंबुलेंस बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाती रही, जिसके बाद कुछ घायलों को पुलिस के वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, बाद में और एंबुलेंसों के पहुंचने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई और घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकी।

यह भी पढ़े- सरकार बढ़ा सकती है चीनी MSP और एथनॉल की कीमत, शुगर मिल होंगे मालामाल

हादसे की भयावहता और बस की स्थिति

image 303
मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 10 की मौत, 24 घायल 2

लोगो ने बताया की हादसा इतना भयानक था कि कई शव बस के अंदर ही फंसे रह गए थे। बाद में गैस कटर की मदद से बस को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, यह 53-सीटर स्लीपर बस थी जिसमें 45 यात्री सवार थे। यह बस प्रयागराज से नागपुर के लिए रीवा के रास्ते जा रही थी.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मैहर में हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, “मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक ट्रक और उत्तर प्रदेश की यात्री बस के बीच हुई भीषण टक्कर में 10 यात्रियों की असमय मृत्यु की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। हम इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हैं।”

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img