Betul Mandi Bhav 30 September: बैतूल की कृषि उपज मंडी में सोमवार को हुई फसल खरीद में उतार-चढ़ाव देखा गया। 30 सितंबर 2024 को बैतूल मंडी में कुल 7,124 बोरियों की आवक हुई। इनमें से सबसे ज्यादा आवक गेहूं की रही, जिसकी कुल 4,643 बोरियां मंडी में पहुंची। इसके अलावा सोयाबीन की 1,853 बोरियां और मक्का की 519 बोरियां मंडी में पहुंचीं। इन दिनों मंडी में फसलों के भाव भी काफी कम हैं, जिससे किसानों में निराशा देखने को मिल रही है।
कृषि उपज मंडी में गेहूं की सर्वाधिक आवक
सोमवार को कृषि उपज मंडी में फसलों की आवक में वृद्धि देखी गई। खासकर गेहूं की सबसे अधिक आवक दर्ज की गई। हालांकि, कभी-कभी फसलों की आवक में बढ़ोतरी होती है और कभी कमी आती है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि किसानों को उनकी उपज के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि सोयाबीन का भाव इतना कम है कि लागत भी नहीं निकल रही है।
यह भी पढ़े- ‘गरीब का बादाम’ बाजार में आते ही छाया, त्वचा और बालों के लिए है वरदान, सेहत का खजाना
मूंग और उड़द की आवक और भाव
मंडी में मूंग की फसल की कुल 07 बोरियां आईं। इन दिनों मंडी में मूंग और उड़द की भी आवक शुरू हो गई है। मूंग का भाव 3,301 रुपये से लेकर 7,300 रुपये तक है। गर्मी की मूंग अभी भी मंडी में आ रही है और किसानों को इस समय मूंग के अच्छे दाम मिल रहे हैं। वहीं, उड़द का भाव 7,400 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर है।