Friday, August 29, 2025

उज्जैन के महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से पत्र- जिहादियों की मौत का बदला

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि 2 नवंबर को मंदिर को निशाना बनाया जाएगा। यह पत्र राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को भेजा गया है। पत्र में न केवल महाकाल मंदिर बल्कि कई रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद से पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

image 12
उज्जैन के महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से पत्र- जिहादियों की मौत का बदला 1

यह भी पढ़े- Harda News: हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

महाकाल मंदिर को धमकी मिलने के बाद, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और मंदिर के कर्मचारी पहले से ही सतर्क हैं। बम निरोधक दस्ता (BDS) टीम लगातार निगरानी कर रही है और डॉग स्क्वाड टीम भी अलर्ट पर है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

राजस्थान के हनुमानगढ़ स्टेशन पर मिला धमकी भरा पत्र

राजस्थान के हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा के अनुसार, यह पत्र एक लिफाफे में सील करके स्टेशन मास्टर को भेजा गया है। इस पत्र में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के साथ-साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर और जयपुर को बम से उड़ाया जाएगा। साथ ही, महाकाल मंदिर को 2 नवंबर को निशाना बनाए जाने की धमकी दी गई है।

यह भी पढ़े- आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Pawan kalyan की छोटी बेटी ने तिरुमाला में किया शपथ पत्र पर हस्ताक्षर

आतंकवादी संगठन के कमांडर के नाम से भेजी गई धमकी

धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के कमांडर सलीम अंसारी के रूप में पहचाना है। पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में जिहादियों की मौत का बदला लेने के लिए इन बम धमाकों को अंजाम दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पत्र भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img