Friday, July 4, 2025

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास

Bhopal News: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों (यौन उत्पीड़न के मामलों) को लेकर भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस ने सामूहिक उपवास शुरू किया है। इस आंदोलन में कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता और पदाधिकारी शामिल हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी शामिल हैं। सभी नेता मंच पर पहुंच चुके हैं और उनका स्वागत किया जा रहा है। यह पहली बार है जब कांग्रेस के सभी धड़ों के नेता एक आंदोलन में एक साथ नज़र आ रहे हैं।

image 149
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास 1

यह भी पढ़े- इंदौर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर केस दर्ज, भगवान शिव पर टिप्पणी से भड़के हिंदू संगठन

राज्य में बढ़ते महिला अपराधों पर कांग्रेस का विरोध

राज्य में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस लगातार राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है और मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री को निशाना बना रही है। पूरे राज्य से कांग्रेस कार्यकर्ता इस सामूहिक उपवास में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा, एआईसीसी के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ उपवास में शामिल हो रहे हैं।

image 150
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास 2

यह भी पढ़े- सागर में 18 वर्षीय लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

हर जिला अध्यक्ष को 100 कार्यकर्ताओं को लाने का निर्देश

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने प्रत्येक जिला अध्यक्ष को कार्यक्रम के लिए 100-100 कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य दिया है। इसके अलावा, सभी पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल और सेक्टर अध्यक्षों, और सभी जन प्रतिनिधियों को भी भोपाल में उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img