Wednesday, September 10, 2025

रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए 13 नवंबर को निकलेगी ट्रेन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा

MP News: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत ज़िले के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। इस बार रामेश्वर धाम की यात्रा का कार्यक्रम 13 नवंबर को तय किया गया है। इस योजना का लाभ केवल वे वरिष्ठ नागरिक उठा सकेंगे जो आयकर दाता नहीं हैं और जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। महिला यात्रियों के लिए उम्र में 2 साल की छूट दी गई है।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में दिल दहला देनी वाली घटना, नवजात बच्ची को पॉलीथिन में लपेटकर झाड़ियों में फेंका

ट्रेन 18 नवंबर को लौटेगी

रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए 13 नवंबर को रवाना होने वाली ट्रेन से सीहोर से 200 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। इस ट्रेन का ठहराव भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 18 नवंबर को वापस लौटेगी। इच्छुक यात्री 3 नवंबर तक अपने आवेदन अपने निकटतम सीईओ, ज़िला, नगर पालिका, नगर परिषद कार्यालय में जमा कर सकते हैं। तीर्थ यात्रियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड और वोटर कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े- शिक्षिका दिव्या मेश्राम शिक्षक संतोष बिसेन की हरकतों से है परेशान

रानी कमलापति स्टेशन होगा बोर्डिंग स्टेशन

रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल को बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। तीर्थ यात्रियों को अपने खर्च पर कमलापति स्टेशन आना होगा। इसके बाद की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। यात्रियों को मौसम के अनुसार कपड़े साथ रखने की सलाह दी गई है। साथ ही व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं जैसे कंबल, बेडशीट, तौलिया, साबुन, कंघी, ज़रूरी दवाएं और शेविंग किट आदि अपने साथ ले जाने का सुझाव दिया गया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img