Thursday, September 11, 2025

इंदौर के ‘एलीगेंट परिधान’ फैशन शो में बवाल, अश्लीलता और पहचान छिपाने का आरोप

Indore News: इंदौर के स्काई लाइन में आयोजित फैशन शो ‘एलीगेंट परिधान’ विवादों में घिर गया। बजरंग दल के जिला सह-सचिव विजय कालखोर को जानकारी मिली कि इस फैशन शो में अश्लीलता की जा रही है और कुछ मुस्लिम युवक हिंदू नामों से इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत वहां पहुंचे और फैशन शो को रोक दिया। इसके बाद तेजाजी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शो आयोजकों दीपिका शर्मा और समता जैन के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही खंडवा निवासी साहिल खान पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े- रामेश्वरम तीर्थ दर्शन के लिए 13 नवंबर को निकलेगी ट्रेन, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा

‘अमन’ नाम से आए थे साहिल खान

बजरंग दल इंदौर के विभाग समन्वयक प्रवीण डेरेकर ने बताया कि शनिवार रात जब बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे, तो SI मनोज कुमार दुबे भी मौके पर आ गए। प्रवीण डेरेकर और राम दांगी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अनुमति ली गई थी, लेकिन यहां अश्लीलता फैलाई जा रही थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद युवाओं के नाम पूछे, जिसमें एक युवक ने अपना नाम ‘अमन’ बताया। जब उसकी आईडी चेक की गई, तो उसका असली नाम साहिल खान निकला। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि यह आयोजन ‘लव जिहाद’ के तहत हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने के लिए किया गया था। इसके बाद तेजाजी नगर पुलिस थाने में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

यह भी पढ़े- मुरैना धमाके के 20 घंटे बाद मलबे से निकाले गए मां-बेटी के शव, 4 घर हुए धराशायी

आयोजकों का आरोप: हिंदू संगठनों के नाम पर ब्लैकमेलिंग

फैशन शो में बवाल बढ़ते देख आयोजक भी भड़क उठे। कार्यक्रम में हिंदू नाम बताकर शामिल हुए साहिल खान को थप्पड़ मारा गया और कहा गया कि वह बिना अनुमति के आए हैं और शो को जानबूझकर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजक दीपिका शर्मा और समता जैन ने बाद में एक वीडियो जारी कर माफी मांगी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इवेंट मैनेजमेंट और होटल के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग खुद को हिंदू संगठन का सदस्य बताकर पैसे मांग रहे थे। इस पर बजरंग दल ने कहा कि जिसने भी पैसे मांगे हों, उसकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जाए।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img