Panna News: पन्ना में किस्मत का ताला खुला, किसान को मिला करोड़ों का बेशकीमती हीरा

-
-
Published on -

Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले, जो अपनी हीरा खदानों के लिए विश्व प्रसिद्ध है, में एक बार फिर किसान की किस्मत चमकी है। किसान दिलीप मिस्त्री और उनके साथियों को 7 कैरेट 44 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इस हीरे को 4 दिसंबर से शुरू हो रही नीलामी में रखा जाएगा। दिलीप ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेत में खदान शुरू की थी और तब से अब तक दर्जनों हीरे निकाल चुके हैं।

यह भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में शराबियों के लिए मनपसंद नया ऐप बताएगा कौन सी बोतल कहां, ऐसे करें डाउनलोड

बच्चों के भविष्य के लिए लगाएंगे नीलामी की रकम

दिलीप मिस्त्री ने कहा कि हीरा मिलने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि नीलामी से मिलने वाली रकम को वह अपने बच्चों की शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए खर्च करेंगे। हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने इसे चमक, आकार और गुणवत्ता के हिसाब से बेहतरीन बताया है। इस हीरे को आगामी नीलामी में शामिल किया जाएगा, जहां इसकी बोली लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े:ये है न्यू Maruti Dzire 2024 का सबसे सस्ता मॉडल, कातिलाना अदा से लूटे ग्राहकों का दिल

पन्ना में 4 दिसंबर से होगी हीरों की नीलामी

पन्ना जिले में 4 दिसंबर से हीरा नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। इस नीलामी में 78 हीरे रखे जाएंगे, जिनका कुल वजन 221.07 कैरेट और अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक है। नीलामी में भाग लेने के लिए 5,000 रुपये अग्रिम राशि जमा करनी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को 20% राशि तुरंत जमा करनी होगी और बाकी रकम 30 दिनों में चुकानी होगी। नीलामी में 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा और 19.22 कैरेट का दूसरा सबसे बड़ा हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment