Monday, December 8, 2025

डरावना जीव बना पैसे का ATM, छिपकली पालन से 5 हजार रोज़, जानें कैसे कमाएं मोटी कमाई

डरावना जीव बना पैसे का ATM, छिपकली पालन से 5 हजार रोज़, जानें कैसे कमाएं मोटी कमाई छिपकली, जो आमतौर पर हर घर में देखी जाती है, ज्यादातर लोगों को असहज कर देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ देशों में छिपकली पालन (Lizard Farming) से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं? खासतौर पर थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में टोकै गेको (Tokay Gecko) जैसी प्रजातियों को बड़े पैमाने पर पाला जाता है। यह प्रजाति अपनी औषधीय गुणों के लिए मशहूर है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग है।

यह भी पढ़े:मात्र ₹7000 में अपना बनाये HD फोटो क्वालिटी वाला Realme का ब्रांडेड स्मार्टफोन साथ ही फीचर्स का पिटारा

कैसे होती है छिपकली पालन?

थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों में बड़े पैमाने पर छिपकली पालन किया जाता है। इनमें से सबसे ज्यादा टोकै गेको प्रजाति की छिपकली पाली जाती है। इन छिपकलियों की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत अधिक है, क्योंकि इनका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है।

कैसे पकड़ी जाती हैं छिपकलियां?

इन देशों में लोग रात के समय लॉन्ग स्टिक लेकर घर-घर जाते हैं और छिपकलियों को पकड़ते हैं। ये लोग एक रात में 400-450 छिपकलियां पकड़ लेते हैं। बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे छिपकलियों की संख्या भी बढ़ जाती है। इससे छिपकली पकड़ने का काम आसान हो जाता है।

यह भी पढ़े:फसलों के भण्डारन की समस्या होगी दूर, गोडाउन बनाने के लिए ₹100000 दे रही सरकार

कितनी कमाई होती है?

एक रात में छिपकली पकड़कर लोग 2000 से 5000 रुपये तक कमा लेते हैं। वहीं, दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचकर लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं। टोकै गेको प्रजाति की छिपकली की कीमत हजारों से लाखों रुपये तक हो सकती है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img