Pandhurna News/गुड्डू कावले पांढुरना:- क्षेत्र में अवैध सांगौन तस्करी के मामले में बड़ोत्री को देख वनमण्डलाधिकारी दक्षिण एल.के.वासनिक, के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रभुराम मुछाला स्टाॅफ दल के साथ राष्टीय राजमार्ग 47 पर ग्राम सिवनी के पास गश्ती प्वाइंट पर ग्राम उमरामक्ता से आने वाले संदिग्ध वाहनों की जाॅच के दौरान एक संदिग्ध पिक-अप चार पहिया वाहन तेज रफ्तार से उमरामक्ता की ओर से आया एवं एन एच 47 से राजना चिचोली की ओर निकला वन विभाग के गश्ती दल द्वारा शासकीय अनुबंधित वाहन से पिक अप का पिछाकर ग्राम राजना के पास पकडा़ गया।
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: आबकारी अधिकारी ने कंपोजिट मदिरा दुकानों का किया औचक निरीक्षण दिए उचित दिशा निर्देश
पिकअप वाहन रुकते वाहन मे सवार 4 व्यक्ति भाग निकले। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनका पिछा कर एक व्यक्ति को पकडा़ गया। कर्मचारियों द्वारा पिक अप वाहन की जाॅच की वाहन में सांगौन चरपट रखी पायी। पकडे़ गये व्यक्ति से नाम पता पुछा एवं वाहन में रखी सांगौन चरपट के बारे वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। उसके द्वारा अपना नाम दिलिप पिता सुधाकर पाण्डे निवासी सिवनी बताया एवं सांगौन चरपट से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही किये।
यह भी पढ़िए :- Betul Mandi Bhav: सोयाबीन के दामों में भारी गिरावट, गेहूं मक्का की आवक बढ़ी,जानिए बैतूल मंडी का आज का हाल
वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध परिवहन करते पकडे़ गये सांगौन चरपट का नियमानुसार नापजोप कर जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्ववाही में पिक अप वाहन क्र.MH40Y4855, मोटर सायकल क्र.MP28MP1341एवं सांगौन चरपट कुल 20नग=0.811 घ.मी.जप्त कर दिलिप पिता सुधाकर पाण्डे निवासी सिवनी तथा सेवक पिता दत्तु अवझेकर निवासी – राजना के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्र.1955/58दर्ज किया। शासकीय कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक आर.के.गौतम ,रमेश कुमार ईवनाती, शिवकुमार तिरगाम,कार्य.वनपाल रामदास वाडिवा,केशरशाह वाडिवा ,वनरक्षक सुमलाल उईके, अरविंद कुशवाह ,अलकेश इन्दोरकर, मनीष शर्मा,विजय कुमार गुप्ता, कौशल लव्हानिया, राजवीर सिंह जाटव एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित थे।