Hindi

Indore News: अश्लील रील बनाने वाली युवती पर हिंदूवादियों ने दर्ज कराया केस, वायरल रील करने के बाद मांगी माफ़ी

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मशहूर छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी इलाके में सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ हिंदूवादीयो ने तुकोगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की है. युवती ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर रील वायरल करने के मीडिया पर माफ़ी भी मांगी थी. तुकोगंज पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर रिपोर्ट दर्ज कराइ। लक्की ने बताया की उसे दो दिन पहले उसके मोबाइल पर इंस्टग्राम अकाउंट से संज्ञान में आया. जिसमे मशहूर जगह छप्पन दुकान पर एक युवती छोटे छोटे कपडे पहन घूम रही है यहाँ पर पारिवारिक जनमानस आता है वही शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है ये सब देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में युवती पर रिपोर्ट दर्ज की और कारवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *