Saturday, July 5, 2025

बाबा महाकाल के दर्शन करने अहमदाबाद से बाइक से आए 2 दोस्त, सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

Ujjain News: बाबा महाकाल के दर्शन करने अहमदाबाद से बाइक से आए 2 दोस्त, सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल। दो दिन पहले अहमदाबाद से दो दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर धार्मिक नगरी उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए, महाकाल लोक में भ्रमण किया, रामघाट पर स्नान किया और अन्य मंदिरों में जाकर धार्मिक लाभ भी प्राप्त किया। लेकिन जब ये श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मोटरसाइकिल एक कार से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े- मोहन यादव सरकार ने किये IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले

चिंतामण थाना के एएसआई उधम सिंह राठौर ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद निवासी संतोष बघेल और उनके मित्र हिमांशु पाल दो दिन पहले बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। भगवान के दर्शन करने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से अहमदाबाद लौट रहे थे। तभी पालवा गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल एक अज्ञात कार से टकरा गई, जिसमें आधार ऑपरेटर संतोष बघेल की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार को सौंपा गया शव, अंतिम संस्कार अहमदाबाद में होगा

सोमवार सुबह मृतक संतोष बघेल के भाई प्रवेश बघेल अहमदाबाद से उज्जैन पहुंचे और संतोष का शव लेने आए। उन्होंने बताया कि संतोष अहमदाबाद में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आधार अपडेट का कार्य करते थे। उन्हें बाइक चलाने का शौक था, जिसके चलते वह साल में तीन-चार बार बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आते थे, और अक्सर मोटरसाइकिल से यात्रा करते थे। इस सुबह पोस्टमार्टम के बाद संतोष बघेल का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया, जिसे अहमदाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल करेंगे हैदराबाद का दौरा, निवेश के लिए प्रमुख उद्योगों से करेंगे चर्चा

हिमांशु पाल का इलाज जारी

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में घायल हिमांशु पाल ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। हादसे के वक्त वह मोटरसाइकिल के पीछे बैठे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वहीं मृतक संतोष बघेल के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि वह विवाहित थे और उनका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। इस हादसे में अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक व घायल को जिला अस्पताल भेजा।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img