Saturday, July 5, 2025

Bank Holiday August 2024:अगस्त में है 14 बम्फर छुट्टियाँ,जानिए कितने दिन बंद रहेगा बैंक

Bank Holiday August 2024:आज के दौर में हर नागरिक को बैंकिंग की जरूरत होती है। ऐसे में जरूरी है कि सभी को इससे जुड़ी सारी जानकारी हो। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी वेबसाइट पर अगस्त महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी लिस्ट के मुताबिक, अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं अगले महीने किन-किन तारीखों को बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में ये तीन बड़े त्योहार

अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार भी हैं। ऐसे में बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए कैलेंडर देख लेना चाहिए, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके। इन त्योहारों के अलावा बैंक 4 रविवार और दो शनिवार को भी बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्यों के हिसाब से भी छुट्टियां रहेंगी।

अगस्त में 14 बैंक की छुट्टियां

3 अगस्त को अगरतला में केर पूजा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

4 अगस्त को रविवार है। इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

7 अगस्त को हरियाणा में हरियाली तीज के मौके पर बंद रहेगा।

8 अगस्त को सिक्किम में तेदोंग लो रूम फात मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन छुट्टी रहेगी।

10 अगस्त को दूसरे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13 अगस्त को इम्फाल में पैट्रियट डे मनाया जाता है। इसलिए यहां छुट्टी रहेगी।

15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसलिए देशभर में छुट्टी रहेगी।

18 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसलिए इस दिन छुट्टी रहेगी।

20 अगस्त को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर छुट्टी रहेगी।

24 अगस्त को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में छुट्टी रहेगी।

25 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर में छुट्टी रहेगी।

26 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

बैंक बंद होने पर कैसे करें काम

अगर छुट्टी के दिन भी आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से अपना काम पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड और एटीएम की मदद से आप पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही यूपीआई की मदद से आप लेन-देन कर सकते हैं।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img