Hindi

बैतूल में BJP नेता का बेडरूम में मिला शव, सिर में गोली लगने से हुई मौत सुसाइड नोट से जुड़े कई सवाल

Betul News: बैतूल जिले के पाथाखेड़ा के बगडोना इलाके में सोमवार सुबह BJP नेता रवि देशमुख का शव उनके बेडरूम में मिला। उनकी मौत सिर में गोली लगने से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़े- Gwalior News: टीम इंडिया की जीत पर फैंस ने लहराया तिरंगा, ग्वालियर में छाया जश्न का माहौल सिंधिया बोले – गर्व का क्षण

परिवार मंदिर गया था, बेटे ने दी जानकारी

पाथाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी वंशराज श्रीवास्तव ने बताया कि रवि देशमुख (40) बागडोना में एक कंप्यूटर दुकान चलाते थे। सोमवार सुबह जब उनका परिवार मंदिर गया हुआ था और बेटा स्कूल के लिए निकला था, वह अपना टिफिन भूलकर वापस आया घर,और देखा कि बेडरूम में मृत पड़े थे, उनके सिर से खून बह रहा था और पास में एक पिस्टल पड़ी थी।

image 54
बैतूल में BJP नेता का बेडरूम में मिला शव, सिर में गोली लगने से हुई मौत सुसाइड नोट से जुड़े कई सवाल 1

बेटे ने बड़े पापा को दी सूचना

बेटे ने यह देखकर तुरंत अपने बड़े पापा और ऊपर वाले पड़ोसियों को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि रवि देशमुख की आर्थिक स्थिति ठीक थी और वे बेहद व्यवहारिक व्यक्ति थे। SDOP रोशन जैन के अनुसार, रवि की मौत सिर में गोली लगने से हुई है।

BJP सदस्यता अभियान में हुए थे सम्मानित

रवि देशमुख BJP के मंडल उपाध्यक्ष थे और हाल ही में उन्हें पार्टी की ओर से सबसे ज्यादा सदस्य बनाने के लिए सम्मानित किया गया था। जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि रवि बहुत सक्रिय पदाधिकारी थे और हाल के सदस्यता अभियान में उन्होंने एक हजार से ज्यादा सदस्य बनाए थे। इसके लिए उन्हें भोपाल में भी सम्मानित किया जाने वाला था।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर, क्या पांढुर्णा के विधायक कमलनाथ का साथ छोड़ेंगे

सुसाइड नोट से खुलेंगे राज

SDOP रोशन जैन के अनुसार, रवि के कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले की जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनके दोस्त अनिल खाबसे की आत्महत्या और रवि की मौत के बीच कोई संबंध है। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है।

अनिल खाबसे की आत्महत्या से जुड़े सवाल

रवि के दोस्त अनिल, जो पाथाखेड़ा में BC का काम करते थे, ने 10 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुसाइड नोट में कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल थे। पुलिस अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि इन दोनों घटनाओं का कोई आपसी संबंध है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *