Hindi

Betul News: काम के बदले नोटों की गड्डियां, पटवारी की पोल खोल लोकायुक्त ने खेला बड़ा गेम

Betul News: बैतूल जिले के आठनेर में लोकायुक्त की टीम ने 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। किसान ने पटवारी पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की।

Water Pump Subsidy: वाटर पंप खरीदने के लिए सरकार दे रही ₹10,000 की छूट, जाने कैसे करे आवेदन

जमीन की सीमा निर्धारण के लिए मांगी थी रिश्वत

आठनेर तहसील के सावंगी गांव के किसान कमलेश चढ़ोकर ने 27 नवंबर को भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पास गांव गोलखेड़ा में 1 एकड़ 406 डिसमिल जमीन है। इसके सीमा निर्धारण के लिए उन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को सार्वजनिक सेवा गारंटी में आवेदन दिया था। इसके आधार पर पटवारी प्रफुल्ल बर्सकार ने 25 अक्टूबर को जमीन नापी, लेकिन सीमांकन नहीं किया।जब किसान ने पटवारी से सीमांकन की रिपोर्ट मांगी, तो पटवारी ने इसके बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। किसान ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त भोपाल से की।

लोकायुक्त ने रचा जाल, पटवारी गिरफ्तार

लोकायुक्त के निर्देश पर किसान को पटवारी के पास 4000 रुपये देकर भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई गुरुवार को आठनेर तहसील कार्यालय में की गई।

मात्र ₹20000 में चाबी लगेगी हाथ, सस्ती कीमत में मिल रही Honda की माइलेज किंग बाइक, देखे फीचर्

लोकायुक्त अधिकारी का बयान

लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया पटवारी ने जमीन के सीमांकन की रिपोर्ट देने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसान ने शिकायत की और जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। पटवारी को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *