Saturday, July 19, 2025

इंदौर में भाजपा नेत्री के घर के बाहर फायरिंग, मुलाकात के बाद निकलीं विधायक

Indore News: सोमवार रात इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि यह गोलीबारी भाजपा की महिला नेत्री शैलजा मिश्रा के घर के पास हुई। खास बात यह है कि भाजपा की महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी उसी समय शैलजा मिश्रा से मिलने उनके घर पहुंची थीं। जब वे मुलाकात के बाद बाहर निकलीं, तभी गोली चलने की आवाज आई, जिससे सभी चौंक गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद इलाके में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़े- इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जल जिला पुरस्कार, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित

घटना की सूचना मिलते ही इंदौर पुलिस अलर्ट हो गई है। डीसीपी ऋषिकेश मीना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ऐसा लगा जैसे पटाखा फूटा हो, लेकिन बाद में पता चला कि गोली चलाई गई थी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। मामला इसलिए भी पेचीदा लग रहा है क्योंकि भाजपा विधायक उषा ठाकुर कुछ ही देर पहले वहां से निकली थीं। ऐसे में पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

असल में, जब उषा ठाकुर शैलजा मिश्रा से मिलकर निकलीं, तभी यह घटना सामने आई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वाकई फायरिंग का मामला है या कोई और दुर्घटना। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं या सिर्फ अफवाह है। इंदौर पुलिस घटना स्थल पर मौजूद किसी चश्मदीद को ढूंढने में जुटी है ताकि सही जानकारी मिल सके। इसी बीच, इलाके की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े- इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जल जिला पुरस्कार, दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कलेक्टर और निगम आयुक्त को किया सम्मानित

यह मामला इसलिए भी गंभीर हो गया है क्योंकि भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर उस समय शैलजा मिश्रा के घर पर मौजूद थीं। उनके घर से निकलने के कुछ ही देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे इस घटना की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है ताकि सही तथ्यों का पता चल सके।

4o

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img