Hindi

भोपाल में 3 दिन से लापता बच्ची का शव मिला: CM हाउस घेराव की दे चेतावनी, कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

Bhopal News: भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली 5 साल की एक मासूम बच्ची का शव पुलिस को मिला है जिस मल्टी में बच्ची का परिवार रहता है उसके ही अपार्टमेंट के एक बंद फ्लैट में शव मिला है। बच्ची 3 दिन से लापता थी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती। जानकारी के मुताबिक, बच्ची का परिवार जिस अपार्टमेंट में रहता है, उसी के ब्लॉक 1 में एक बंद फ्लैट में पानी की टंकी में बच्ची का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस फ्लैट को खुलवाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर लोगों में काफी गुस्सा है और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया पुलिस ने हत्या की आशंका में 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जताते हुए कहा की सरकार तत्परता से काम कर रही है।

कांग्रेस ने घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

भोपाल मध्य कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुखयमंत्री घर का घेराव करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुआ है। बीजेपी के शासन में मध्य प्रदेश में बेटियों के लिए नर्क से बदतर स्थिति हो गई है। दिनदहाड़े यहां बच्चियों की हत्या हो रही हैं। मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं।

किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी

भोपाल के शाहजंहानाबाद इलाके से लापता हुई 5 साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची किताब लेने के बहाने घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था, लेकिन अब शव मिलने से मामला और गहरा गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मंगलवार के दिन लापता हुई थी बच्ची

भोपाल में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक मासूम बच्ची अपने घर से लापता हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी दादी के साथ अपने बड़े पापा के घर गई थी, जो एक मल्टी दूसरे मंजिल पर स्थित है। किताब लाने के बहाने बच्ची अपने फ्लैट की ओर चली गई और फिर लापता हो गई। घटना के समय नगर निगम के कर्मचारी मल्टी में फॉगिंग का काम कर रहे थे, जिसके कारण पूरे मल्टी में धुआं छाया हुआ था। बच्ची की दादी ने काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत कि जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *