Saturday, August 30, 2025

Bhopal News:करोंद चौराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बॉलीवुड का रहेगा जलवा

Bhopal News: कल जन्माष्टमी का बड़ा त्योहार था। कान्हा के भक्तों ने इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया। भारत में ऐसा कोई शहर नहीं था जहां भक्त अपने भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में डूबे न दिखे हों। इस अवसर पर कई शहरों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ इस पल का आनंद लेने आते हैं। हर साल भोपाल में इस त्योहार पर मटकी तोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें हर साल कोई बड़ा सेलिब्रिटी इस इवेंट में भाग लेता है। आज हम आपको बताएंगे कि इस साल आयोजित होने वाली मटकी तोड़ने की प्रतियोगिता में कौन-कौन से सेलेब्रिटी लोगों के बीच आने वाले हैं।

Harda News: हरदा-मगरधा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया विधायक डॉ. दोगने का तुलादान

इन सेलेब्रिटीज ने लिया भाग

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, गुलशन ग्रोवर और कामना पाठक जैसे कई सेलेब्रिटी भोपाल के करोंद स्क्वायर में आयोजित मटकी तोड़ने की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं। यह आयोजन 2003 में शुरू हुआ था और आज यह मध्य प्रदेश के सबसे बड़े आयोजनों में से एक बन गया है। जिसमें लाखों भक्त आते हैं। इससे पहले भी पिछले साल गोविंदा जैसे कई सेलेब्रिटी इस इवेंट में भाग ले चुके हैं।

MP CM Mohan:मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर निवेश प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करेगी सरकार

क्या है पुरस्कार राशि?

हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि रखी जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख रुपये मिलेंगे। जहां शहर के सभी लोग इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस बार मटकी फोड़ इवेंट कैसा है। यह आयोजन आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। जहां इस इवेंट में आने वाले सभी मेहमान अपना प्रदर्शन देंगे…

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img