Tuesday, September 16, 2025

बीना में पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर की देसी पिस्तौल बरामद

Bina News: मध्यप्रदेश के बीना के देहरी रोड पर पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार रात इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास से 315 बोर की देसी पिस्तौल भी बरामद की है।

यह भी पढ़े- विजयादशमी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन, अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक

जाने पूरा मामला

शिकायतकर्ता राकेश पिता प्रेम शंकर पांडे, निवासी विट्ठल धाम, देहरी रोड बीना ने बताया कि गुरुवार रात को वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी दीपक चौहान अपने दो साथियों के साथ वहां आया। दीपक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और मुझे दिखाकर गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांगने लगा। जब मैंने पैसे नहीं दिए, तो दीपक चौहान ने मुझे लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया वहां खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन जाते-जाते दीपक चौहान और उसके साथियों ने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो वे मुझे जान से मार देंगे। इस डर के कारण शिकायत दर्ज नहीं हो पाई। बाद में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों पर धाराएं 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े- किसानों को बारिश आने से फसल पर भारी नुकसान, उचित मुआवजा मिलने की उम्मीद

315 बोर की देसी पिस्तौल बरामद

बीना पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र किशन सिंह चौहान (27), निवासी बीना को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। दीपक ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसके साथ शैलेन्द्र बर्मन और दुर्गेश राजपूत भी थे, और वे पिस्तौल दिखाकर पार्टी के लिए पैसे मांग रहे थे। पुलिस ने दीपक के कब्जे से 315 बोर की देसी पिस्तौल बरामद की है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने दीपक पुत्र किशन सिंह चौहान (27) निवासी मंडी के सामने कुरवाई, शैलेश पुत्र रवि किशन बर्मन (29) निवासी संजीवनी नगर जबलपुर, दुर्गेश पुत्र विनय राजपूत (30) निवासी ग्रीन सिटी जबलपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल वारंट मिलने के बाद खुरई जेल भेज दिया गया।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img