Saturday, July 5, 2025

Dewas News : देवास जिले के लिए अमलतास आया आगे, गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब मुफ्त!

Dewas News : ज़िला कलेक्टर महोदय की पहल पर देवास जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अब अमलतास अस्पताल, देवास जिला प्रशासन के सहयोग से एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। देवास जिले के जिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब अमलतास अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। जिसके अंतर्गत भर्ती , ओपरेशन प्रसव , सामान्य प्रसव , दवाई , जांचे, एवं सोनोग्राफी पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।

लाड़ली बहनों की होंगी अब मौज ही मौज ! सिर्फ 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

जिले की सभी गर्भवती माता बहनों को इसका लाभ होगा। एवं पात्र परिवार को 16 हजार व शासन की अन्य योजनाओ का भी लाभ मिलेगा। इस सराहनीय पहल के लिए अमलतास अस्पताल, देवास जिला प्रशासन का बहुत धन्यवाद करता है।. “देवास जिले में अमलतास अस्पताल हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहा है। कलेक्टर महोदय के निर्देश पर, अमलतास ज़िले की सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, निःशुल्क डिलीवरी की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आया है। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से, हम हर महिला को सुरक्षित और सवस्थ मातृत्व की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।”

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img