Saturday, July 12, 2025

Goan Classic 350: बॉबर स्टाइल में बवाल है यह बाइक, लुक और फीचर्स ऐसा कि पड़ोसी जल भुन जाएं,कीमत जाने

देश की टॉप बाइक मेनिफेक्चर कंपनी Royal Enfield ने अपनी न्यू बॉबर स्टाइल बाइक Goan Classic 350 पेश की है। यह बाइक कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडल Classic 350 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें किए गए खास बदलाव इसे एकदम अलग और शानदार बनाते हैं। यह बाइक 23 नवंबर को लॉन्च होगी, और तभी इसकी कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े: 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज़, सुपर AI कैमरा और 6200mAh बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Goan Classic 350 फीचर्स

Goan Classic 350 में बॉबर स्टाइल के लिए कई बदलाव किए गए हैं। बाइक में डबल डाउन-ट्यूब चेसिस का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सीट ओवरहैंग बॉबर स्टाइल में है और इसमें रिमूवेबल पिलियन सीट दी गई है।बाइक के फ्रंट में LED हेडलैंप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। हैंडलबार को क्लासिक से बिल्कुल अलग APE स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

Goan Classic 350 इंजन

Goan Classic 350 में Classic 350 जैसा ही J-सीरीज का 349 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही, 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है।

Goan Classic 350 माइलेज

Goan Classic 350 में फ्रंट 19-इंच और बैक में 16-इंच के पहिए दिए गए हैं। इसके टायर्स पर व्हाइट वॉल कलर का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे यूनिक और अट्रैक्टिव बनाता है। इसकी सीट हाइट सिर्फ 750 mm है, जिससे यह सही मायनों में बॉबर बाइक का एक्सपेरिएंस देती है।

Goan Classic 350 कीमत

Goan Classic 350 की कीमत का अभी ऑफिशल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹2.10 लाख हो सकती है। मौजूदा Classic 350 की कीमत ₹1.93 लाख से शुरू होकर ₹2.25 लाख तक जाती है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img