Hindi

Harda News: कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न, किसान न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर बनाई रणनीति

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा आज किसान न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रभारी श्री कपिल फौजदार जी की मुख्य उपस्थिति रही। बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यात्रा की रूपरेखा एवं रणनीति पर चर्चा की। यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।बैठक में जिलाध्यक्ष ओम पटेल, विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, दिनेश यादव, ब्लॉक अध्यक्षों एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। सभी ने किसान न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया और इसे सफल बनाने के लिए पूरे जोश के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़िए :- Harda News: दिगम्बर जैन समाज के आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्युषण जी का हुआ हर्षोल्लास से समापन

किसान न्याय यात्रा जिला प्रभारी कपिल फौजदार ने कहा कि “किसान न्याय यात्रा का उद्देश्य किसानों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें न्याय दिलाना है। यह यात्रा किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने का माध्यम बनेगी। हम सभी को मिलकर इस यात्रा को सफल बनाना है ताकि हर किसान को उसका हक मिल सके।” इसलिए 21 सितंबर को हम सब किसान न्याय यात्रा निकालेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि “किसानों के हित के लिए कांग्रेस हमेशा से संघर्ष करती आई है और किसान न्याय यात्रा उसी संकल्प का हिस्सा है। हम सभी कार्यकर्ताओ के साथ पूरी निष्ठा से इस अभियान को सफल बनाने में जुटेंगे।विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने कहा कि “किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से हम किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे और उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे। यह आंदोलन केवल यात्रा नहीं, बल्कि किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ हमारा दृढ़ संकल्प है।”

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि “किसान न्याय यात्रा कांग्रेस की प्रतिबद्धता और दृढ़ता का प्रतीक है। यह यात्रा किसानों की समस्याओं को दूर करने और उनके हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। हर कांग्रेस कार्यकर्ता को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी।बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गगन अग्रवाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़िए :- Dewas News: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने पर देवास का हुआ सम्मान

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद व्यास, विनोद पटेल, नागु पटेल, सुरेन्द्र विश्नोई, रामदीन पटेल एवं अमर रोचलानी, विजय सुरमा, दिनेश यादव, अहद खान, आमिर पटेल, आनंद पटेल, गंगाराम गुर्जर, कमल बास्ट, राहुल पटेल, राजेश पटेल, गौरीशंकार शर्मा, मुन्ना पटेल, योगेश चौहान, अयूब खान, अनिल सुरमा, राकेश सुरमा, सतीश राजपूत, सुनील विश्नोई, धर्मेन्द्र चौहान, कैलाश चतुर्वेदी, रमेश सोनकर, मुजाहिद अली, सतीश जगनवार, रमेश मालवीय, जावेद खान, अर्जुन पटेल, राघवेंद्र पारे, नितिन जोशी, गोरेलाल सीसोदिया, मुकेश पुनासे, आदित्य पटेल, महेश राठौर, सुरेश गुर्जर, जमना सावनेर, अजय सिंह राजपूत, बालकृष्ण पाटील, सत्यनारायण राजपूत, शैलेन्द्र दीक्षित, संस्कार जोशी, संजय पांडेय सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहें।

Also Read:-

Harda News: ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा निकली गई रैली का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

Harda News: सोयाबीन के 6000 मूल्य को लेकर किसान मंडी विश्राम गृह में किसान संघ हुआ एकत्रित,रेली प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण

Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

Harda News: यम सल्लेखना के साथ हुआ उत्कृष्ट समाधि मरण

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *