Friday, October 24, 2025

Harda News: दिगम्बर जैन समाज के आत्म शुद्धि के पावन पर्व पर्युषण जी का हुआ हर्षोल्लास से समापन

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों के आत्म शुद्धि के पावन पर्व दशलक्षण धर्म आज अनंत चतुर्दशी को समपन्न हुए। पर्व के समापन पर श्री दिगम्बर जैन समाज ने चांदी के विमान में श्रीजी की शोभायात्रा नगर में निकाली और विश्व शांति तथा प्राणीमात्र के कल्याण की भावना से वृहद शांति धारा नगर के चारों मंदिरों में स्थित समस्त वेदियों पर की गई वहीं तारण तरण चैत्यालय में माँ जिनवाणी कि अराधना कि गई । मुख्य बड़े दिगम्बर जैन लाल मंदिर में पंडित मनोज जैन के मुखारबिंद से शांतिधारा संपन्न हुई।

यह भी पढ़िए :- Dewas News: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे उत्कृष्ट कार्य करने पर देवास का हुआ सम्मान

पर्युषण महापर्व जिसे दशलक्षण पर्व भी बोला जाता है में दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रतिदिन दस धर्म की पूजा अर्चना की गई और अपनी अपनी शक्ति के अनुसार तप साधना करते हुए उपवास, एकासना आदि किया । उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि दस दिन चलने वाले इस पर्व में दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों द्वारा उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आंकिचन, उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा की गई।

श्री जैन ने बताया कि आज पर्व समापन पर सुबह मंदिर जी मे दशलक्षण मंडल विधान की पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया तथा दोपहर में श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन मंदिर पहुंची वहां पर विश्व कल्याण की भावना को लेकर वृहद शांतिधारा की गई जिसका सौभाग्य जैन समाज हरदा के विनोद अजमेरा, शैलेन्द्र पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। शांति धारा के साथ ही 108 कलशों से श्रीजी अभिषेक किए गए जिसका सौभाग्य अक्षत सिंघई परिवार, चेतन लहरी परिवार, सार्थक राजीव रपरिया, अचल अभय बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ। आरती का सौभाग्य शुभि, उन्नति बड़जात्या को प्राप्त हुआ। प्रात:काल शांतिधारा का सौभाग्य सिद्धार्थ अजय कठनेरा, महेन्द्र संजय पाटनी, पवन अंकित सिंघई, यतीन्द्र अजमेरा, सार्थक राजीव रपरिया, सौरभ मुकेश सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ । श्रीजी को छत्र चड़ानै एवं आरती का सौभाग्य बड़जात्या परिवार, चंवर प्रतिहार्य उषा शैली रोलि रपरिया को प्राप्त हुआ ।

राजीव जैन ने बताया कि दिगंबर परम्परा में दसलक्षण पर्व, 10 धर्मो पर आधिरत होते हैं। इन दस धर्म में उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम अकिंचन और उत्तम ब्रह्मचर्य होते हैं। चूंकि हम प्रत्येक दिन एक धर्म की आराधना करते हुए उसे अपने जीवन में अंगीकार करते हैं, और साधना को निरंतर बढ़ाते चले जाते हैं, तो इन्हीं दस धर्मों के कारण इन्हें दसलक्षण महापर्व कहा गया है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: आपकी आत्मा आपका सबसे बड़ा गुरु है – पूज्य गुरुदेव सुरेश भैयाजी

इस दौरान प्रतिदिन विश्व कल्याण और आत्म शुद्धि के लिए मन्दिर जी में प्रात:काल श्रीजी के अभिषेक और पूजन अर्चन किया गया। संध्या काल में संगीतमयी आरती करते हुए भक्ति की गई तथा विद्वान पंडित जी के प्रवचन हुए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करवायै गये। पर्व के समापन पर जैन समाज हरदा द्वारा 18 तारिख को परम्परागत रूप से क्षमावाणी महोत्सव मनाया जाएगा। पर्व के दिनों में जैन समाज के श्रावकों ने दस उपवास निर्जल और केवल जल पर किए थे आज पर्व समापन पर जैन समाज द्वारा सभी त्यागी व्रतियों का सम्मान मंदिर जी में किया गया।

आज नगर में निकाली गई श्रीजी की शोभायात्रा मैं पुरूष वर्ग सफेद वस्त्र धारण किए थे तो महिलाओं ने केसरिया वस्त्र। इस दौरान जैनम् दिव्य घोष के युवाओं तथा युवतियों द्वारा धर्म प्रभावना के नारे लगाए। सभी जैन बंधुओं ने श्रीजी की आरती उतारी और जयकारे लगाएं।

Harda News: ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा निकली गई रैली का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

Harda News: सोयाबीन के 6000 मूल्य को लेकर किसान मंडी विश्राम गृह में किसान संघ हुआ एकत्रित,रेली प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण

Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

Harda News: यम सल्लेखना के साथ हुआ उत्कृष्ट समाधि मरण

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img