Hindi

Harda News : नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर व्याप्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जावे विधायक डॉ. दोगने

Harda News : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग पर व्याप्त समस्याओं निराकरण कराये जाने की मांग कर यह चेतावनी दी गई है कि यदि 03 दिवस में समस्याओं का निराकरण नही किया जाता है तो वह जनहित में धरना आंदोलन करगे।

Also Read :-Harda News : शहर की बदहाली पर नगर पालिका का ध्यान नहीं, मुक्तिधाम तक पहुंचने में आम जनता को हो रही भारी परेशानी

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि नेशनल हाईवे फोर लेन का कार्य प्रगति पर है, जिसे काफी लम्बा समय हो चुका है। मेरे क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान देखने में आया है कि उक्त सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्डे हो गए है। जिसके कारण दुर्घटनाएँ हो रही है एवं सड़क मार्ग पर लम्बा जाम भी लगा रहता है। मेरे द्वारा पूर्व में भी आपको पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। कि ठेकेदार द्वारा अनुचित प्रकार से कार्य किया जा रहा है साथ ही सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य भी नही किया गया है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त समस्या का 03 दिवस के अंदर निराकरण कराये जाने का कष्ट करे। समस्या का निराकरण न होने की स्थिति में मुझे क्षेत्रवासियों के हित के लिए उनके साथ मिलकर नेशनल हाईवे फोर लेन सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने हेतु विवश होना पड़ेगा। जिसकी जाबदारी जिला प्रशासन की होगीे।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *