Hindi

हरियाणा की जनता ने विकसित भारत के संकल्प को दिया वोट- सांसद श्री सोलंकी, BJP कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पर पटाखे फोड़कर मनाई खुशी

देवास/संवादाता राम मीणा: हरियाणा की जनता ने विकसित भारत के संकल्प को वोट दिया – सांसद श्री सोलंकी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पर पटाखे फोड़कर मनाई खुशी। हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार की यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है। हरियाणा की जनता ने अपने वोट की ताकत से स्पष्ट शब्दों ने बता दिया है कि जलेबी की कोई फेक्ट्री नहीं होती है। यह बात हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। श्री सोलंकी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में अभी तक किसी भी दल को राज्य की सत्ता नहीं सोंपी है, इस मायने में भी यह जीत ऐतिहासिक है। जनता ने कांग्रेस के भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दुष्प्रचार को नकारते हुए केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए जनादेश दिया है।

यह भी पढ़े- भोपाल में बोरी में मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने निकाला बाहर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

इस अवसर पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव भाजपा नेता महेश चौहान पार्षद अजय तोमर भूपेश ठाकुर रामदयाल यादव, मनीष जैन, शुभम जाधव, आशीष दवे, गोलू प्रजापति, कृष्ण पाल सिंह, शुभम चौहान, पंकज सोनी, नीरज चौहान, संतोष वर्मा, मितेश रघुवंशी, बाबूलाल बिजापारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *