Tuesday, September 16, 2025

भोपाल में बोरी में मिली 2 दिन की नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर लोगों ने निकाला बाहर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

Bhopal News: बुधवार सुबह भोपाल में एक नवजात बच्ची बोरी में बंधी मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने बोरी खोली और बच्ची को बाहर निकाला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी हिरासत में लिया और उसे कमला नेहरू अस्पताल भेजा। फिलहाल, बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। वह केवल एक या दो दिन की है।

यह भी पढ़े- बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, भस्म आरती में हुए शामिल और लिया आशीर्वाद

बोरी में बंधी मिली बच्ची

यह घटना राजधानी के ऐशबाग इलाके के बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र की है। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने आसपास देखा तो एक पीले रंग की बोरी में हलचल दिखाई दी। बोरी खोलने पर उन्होंने बच्ची को पाया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस आसपास के अस्पतालों से जानकारी जुटा रही है और ऐसी महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिन्होंने हाल ही में बच्चा पैदा किया है। पुलिस को शक है कि बच्ची को हाल ही में यहां छोड़ा गया है।

बच्ची को रखा गया निगरानी में

कमला नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के अनुसार, बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसकी नाभि की नाल भी नहीं कटी है, जिससे अनुमान है कि वह नवजात है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़े- टीकमगढ़ में देवी पंडाल के सामने मांस के टुकड़े फेंके जाने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं

टीआई जितेंद्र गर्वाल ने बताया कि बच्ची बाग उमराव दूल्हा इलाके में रेलवे ट्रैक के पास मिली है। आसपास के झुग्गी बस्तियों में लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बच्ची के माता-पिता की पहचान की जा सके। पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है और जल्द ही बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति का पता लगाया जाएगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img