Thursday, July 24, 2025

आखिर कब मनाई जाएगी Hartalika Teej जान ले दिन और शुभ मुहूर्त,हरियाली तीज से कैसे अलग

Hartalika Teej: हर साल हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रितीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज की तरह, यह तीज भी देवी पार्वती की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। इस दिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना से देवी पार्वती के लिए व्रत रखती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2024 में हरतालिका तीज का व्रत कब मनाया जाएगा।

हरतालिका तीज(Hartalika Teej 2024) शुभ मुहूर्त

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की त्रितीया तिथि 05 सितंबर 2024 को दोपहर 12:21 बजे से शुरू हो रही है। साथ ही यह तिथि 06 सितंबर 2024 को 03:01 बजे समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत शुक्रवार, 06 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन का पूजा मुहूर्त कुछ इस तरह होगा-

सुबह हरतालिका पूजा मुहूर्त – 06:02 पूर्वाह्न से 08:33 पूर्वाह्न तक

दोनों में क्या अंतर है

जबकि हरियाली तीज सावन के महीने में मनाई जाती है, हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद यानी भादो के महीने में किया जाता है। इन दोनों तीजों के बीच लगभग एक महीने का अंतर होता है। हरियाली तीज को छोटी तीज के नाम से जाना जाता है, जबकि हरतालिका तीज को बड़ी तीज भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि शिव को अपना पति पाने के लिए माता पार्वती ने हरियाली तीज से कठोर व्रत करना शुरू किया था, जो हरतालिका तीज पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े

Origin Shivling: कहाँ से शुरू हुई शिवलिंग की पूजा,कौन था पहला पुजारी जाने पुराणों और शास्त्रों के अनुसार इसका रहस्य

Sawan 2024: पंडित जी से जाने सावन में शिव जी की पूजा के महत्वपूर्ण उपाय, मिलेगा मनोवांछित फल

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img