Saturday, July 5, 2025

इंदौर में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह, देश की सुरक्षा की ली शपथ

Indore: इंदौर में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह, देश की सुरक्षा की ली शपथ. इंदौर के सीमा सुरक्षा बल सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इन नए सीमा रक्षकों ने देश की सुरक्षा की शपथ ली। दीक्षांत समारोह में शानदार परेड के बाद अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को बधाई दी।

यह भी पढ़े- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह

समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक राम प्रसाद मीणा थे। उन्होंने परेड की सलामी ली और नए कांस्टेबलों को देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने की शपथ दिलाई। परेड के बाद रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसमें कलाकारों ने मल्लखंभ और भांगड़ा नृत्य का प्रदर्शन किया।

नए बैच को 44 सप्ताह की कठोर प्रशिक्षण दी गई। इस दौरान उन्हें हथियार संचालन, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मानचित्र पढ़ना, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा निगरानी, आतंकवाद और उग्रवाद से लड़ने की बारीकियां सिखाई गईं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नए कांस्टेबलों को अब फील्ड में तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़े- बीजेपी नेता ने सरेआम पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

490 नए कांस्टेबलों में से 483 झारखंड राज्य से, 6 बिहार से और 1 त्रिपुरा से हैं। समारोह में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबलों को मेडल से भी सम्मानित किया गया।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img