Monday, September 15, 2025

इंदौर में बदमाशों ने चाकू मार-मारकर किया छलनी, मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तीन आरोपी गिरफ्तार

Indore News: इंदौर में बदमाशों ने चाकू मार-मारकर किया छलनी, मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की, तीन आरोपी गिरफ्तार। राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक की मां उसे बचाने के लिए उससे लिपट गई, लेकिन बदमाशों ने लगातार उसे खींचते हुए चाकू से वार करते रहे। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े- इंदौर में बनेंगे 600 नये बस स्टॉप, यात्री सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ये स्टॉप AICTSL की योजना

गरबा पंडाल के पास हुआ हमला

यह घटना अमर पैलेस (हनुमान मंदिर के पास) के गरबा पंडाल की है। बबिता शेर सिंह चौहान ने आरोपियों अम्मू, निखिल, सुमित उर्फ पारो, लल्ला (पिपल्यापाल) और जानू (नाथ मोहल्ला) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बबिता चोइथराम सब्जी मंडी में मजदूरी करती हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे, बबिता के बेटे कान्हा  को एक लड़का बुलाकर गरबा पंडाल ले गया।

मां ने बेटे को बचाने की कोशिश

कुछ देर बाद जब बबिता और उनके दामाद निखिल कान्हा  को देखने गए, तो उन्होंने देखा कि अम्मू, निखिल, जानू और लल्ला गालियां दे रहे थे और कान्हा  को पीटने लगे। थोड़ी देर बाद, अम्मू और निखिल का भाई सुमित पारो भी वहां आ गया और मारपीट में शामिल हो गया। बबिता ने लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बबिता अपने बेटे से लिपटी रहीं, लेकिन आरोपियों ने कान्हा  पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े- रतन टाटा के बाद सौतेले भाई नोएल संभालेंगे टाटा ट्रस्ट, पारसी समुदाय की पसंद कहा- मैं विरासत को आगे बढ़ाऊंगा

पेट और पसलियों में घाव

कान्हा  को पेट और पसलियों में चाकू मारे गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया। कुछ देर बाद परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कन्हा फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img