Saturday, August 23, 2025

काले टमाटर की खेती किसानो को बना देंगी लखपति, कम समय में हो जायेंगे मालामाल, जाने कैसे करे खेती

काले टमाटर की खेती किसानो को बना देंगी लखपति, कम समय में हो जायेंगे मालामाल, जाने कैसे करे खेती। काले टमाटर को ‘इंडिगो रोज टमाटर’ के नाम से भी जाना जाता है, जिसे यूरोपीय बाजार का ‘सुपरफूड’ भी कहा जाता है। अब इसकी खेती भारत के कई स्थानों पर सफलतापूर्वक की जा रही है। भारत में अब काले टमाटर की खेती शुरू हो गई है, इसकी कीमत लाल टमाटर से ज्यादा है। काले टमाटर की खेती करके आप भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

जानिए कैसे करें काले टमाटर की खेती

जानिए कैसे करें काले टमाटर की खेती काले टमाटर की खेती के लिए भारत की जलवायु बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि यह काला टमाटर ज्यादातर गर्म इलाकों में पैदा होता है। काले टमाटर की बुवाई का सही समय जनवरी का महीना होता है। अगर जनवरी महीने में काले टमाटर की बुवाई कर दी जाए तो अप्रैल-मई तक किसानों को यह मिलना शुरू हो जाता है। जीवाणु और कार्बनिक यौगिकों वाली दोमट मिट्टी काले टमाटर की खेती के लिए सही साबित होती है। इसके साथ ही इसे चिकनी दोमट मिट्टी में भी उगाया जा सकता है।

काले टमाटर में मौजूद हैं कई पोषक तत्व

काले टमाटर में मौजूद हैं कई पोषक तत्व काले टमाटर में बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। काले टमाटर 90 से 120 दिनों के अंदर भरपूर मात्रा में फल देते हैं। काले टमाटर पकने से पहले काले होते हैं और पकने के बाद भी काले ही रहते हैं। ये टमाटर बाहर से काले लेकिन अंदर से लाल होते हैं। इनके बीज भी लाल टमाटर की तरह ही होते हैं। काले टमाटर को लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है। इसके काले रंग और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण बाजार में इसकी कीमत लाल टमाटर से ज्यादा होती है। इसमें औषधीय गुण भी लाल टमाटर से ज्यादा पाए जाते हैं।

काले टमाटर की कुछ खासियतों के बारे में

अगर हम काले टमाटर की खासियत की बात करें तो यह बाहर से काला और अंदर से लाल होता है। इसे कच्चा खाने पर इसका स्वाद न तो ज्यादा खट्टा होता है और न ही ज्यादा मीठा, इसका स्वाद नमकीन जैसा होता है। यह वजन कम करने, शुगर लेवल कम करने और कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी काम आता है।

काले टमाटर की खेती बनाएगी आपको लखपति

आपको बता दें कि काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज की लागत ज्यादा आती है। काले टमाटर की खेती में पूरा खर्च निकालने के बाद प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और भी बढ़ जाता है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए भेज सकते हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img