Saturday, July 5, 2025

मध्यप्रदेश में दिल दहला देनी वाली घटना, नवजात बच्ची को पॉलीथिन में लपेटकर झाड़ियों में फेंका

Sehore News: मध्यप्रदेश में जिला आष्टा क्षेत्र के बापचा बरमद गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी माँ ने अपनी नवजात बच्ची को पॉलीथिन में लपेटकर झाड़ियों में फेंक दिया। यह नवजात बच्ची एक स्कूल के पीछे झाड़ियों में पड़ी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्कूल के कर्मचारियों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद नवजात को आष्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसे आईसीयू में रखा गया। हालत में सुधार न होने पर उसे सीहोर जिला अस्पताल भेज दिया गया। बच्ची के स्वस्थ होते ही उसे चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़े- MP Mining Conclave: भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अब मध्यप्रदेश में हीरे के साथ निकलेगा सोना

स्कूल के बच्चों ने दी जानकारी, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची

यह मामला शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आया। किसी ने नवजात को पॉलीथिन में लपेटकर गांव के तांडुपुरा कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पीछे फेंक दिया था। स्कूल के बच्चों ने जब नवजात के रोने की आवाज सुनी, तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इसके बारे में सूचित किया। इसके बाद लोग स्कूल के पीछे पहुंचे और झाड़ियों में पॉलीथिन में लिपटी एक नवजात बच्ची को पाया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और डायल 100 और 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े- महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सामूहिक उपवास

गंभीर हालत में नवजात को सीहोर रेफर किया गया

मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची। बच्ची को तुरंत आष्टा अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिद्धीगंज थाना पुलिस के एसएसआई मदे सिंह ने बताया कि बच्ची की हालत को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि किसी निर्दयी मां ने सुबह के समय बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया था। फिलहाल बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर होते ही उसे चाइल्ड वेलफेयर विभाग को सौंपा जाएगा।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img