Saturday, July 5, 2025

Mausam Update: मध्यप्रदेश में तांडव मचा रहा मौसम, इन जिलों में तूफान के साथ हो सकती है तेज बारिश

Mausam Update: राज्य की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है। भिंड और टीकमगढ़ में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या सुरेंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके चलते आने वाले दिनों में रायसेन, सागर, शिवनी, मंडला, बालाघाट, मुरैना और भिंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Mausam Update: मौसम विभाग का अलर्ट! इन राज्यों में होगी भारी बारिश

खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, निवाड़ी, छिंदवाड़ा, शिवनी, बालाघाट, पांढुर्ना, टीकमगढ़, सीहोर और रायसेन में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार से अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी।

MP Shikshak Bharti : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने हाई स्कूल शिक्षक भर्ती का माँगा रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल

इन जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विज्ञानी राम भारत नगर ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, भीमबेटिका, सांची, श्योपुर कलन, दक्षिण ग्वालियर, उत्तर शिवपुरी, कूनो, निवाड़ी, ओरछा, दक्षिण पन्ना, दक्षिण छतरपुर, उत्तर टीकमगढ़ और कटनी में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही मुरैना, दतिया, रतनगढ़, भिंड, सागर, दमोह, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, आगर, अशोकनगर, दक्षिण शिवपुरी, उत्तर ग्वालियर, उत्तर छतरपुर, उत्तर पन्ना, दक्षिण टीकमगढ़, सतना, मैहर, उमरिया, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, हरदा, विदिशा, उदयगिरि में मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img