Mousam Update: मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगी बारिश आंधी-गरज चमक के साथ बरसेंगे मेघा IMD ने जारी किया अलर्टजुलाई के आखिरी सप्ताह में थोड़ी कमी आई बारिश अब फिर से तेज होने वाली है। एक अगस्त से राज्य में भारी बारिश की संभावना है। एक से चार अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश की तीव्रता अधिक रहने का अनुमान जताया है।
यह भी पढ़िए :- Indian Railway ने दी बुजुर्गो को बड़ी सौगात! फ्री में होगी रेल यात्रा फटाफट निपटा ले यह काम
जुलाई महीने में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर जुलाई में भारी बारिश हुई है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हैं। राज्य के सभी बांधों में 90 प्रतिशत तक पानी की भराव हो चुका है, जो राहत की बात है। इसी कारण जुलाई के अंत में बारिश में थोड़ा विराम लगा था। लेकिन अब एक अगस्त से फिर से बारिश सक्रिय होने जा रही है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सीहोर, डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल, दमोह, पन्ना, कटनी, ग्वालियर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़िए :- सुपर से ऊपर है यह नस्ल की बकरी एक बार पालन कर लिया तो होगी तिजोरी भर कमाई, जानिए कौन-सी है यह नस्ल
मौसम में होगा बदलाव
आज प्रदेश के श्योपुर, भोपाल, हरदा, भिंड, निवाड़ी, सीहोर, जबलपुर, बैतूल, सागर, उमरिया, मऊगंज, सीधी, सतना, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़ जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।