Hindi

MP का नया DGP कौन? 7 दिन में नाम फाइनल, सबसे तगड़ा दावेदार कौन

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस को जल्द ही नया मुखिया मिलने वाला है। राज्य में अगले डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो चुकी है। मौजूदा डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने नए डीजीपी के चयन के लिए केंद्र सरकार को नौ अधिकारियों के नाम भेजे हैं। आने वाले 7 दिनों में नए डीजीपी का नाम तय कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट मंजूर, MP में बनेगा धमाल चौड़े Highway और शानदार सड़कों का जाल

कौन हैं नए डीजीपी की रेस में आगे?

सूत्रों के मुताबिक, कैलाश माकवाना, अजय शर्मा और अरविंद कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। जल्द ही यूपीएससी (UPSC) की बैठक होगी, जिसमें तीन अधिकारियों का पैनल तैयार किया जाएगा। इस बैठक में वर्तमान डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और मुख्य सचिव भी हिस्सा लेंगे। फाइनल नाम राज्य सरकार को भेजे जाएंगे, जिसके बाद किसी एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

केंद्र और राज्य सरकार की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को डीजीपी के पद के लिए नौ अधिकारियों का पैनल भेजा है। इन नामों में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन से लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। केंद्र इन नौ नामों में से तीन अधिकारियों का चयन कर राज्य सरकार को भेजेगा। राज्य सरकार इन्हीं में से एक नाम को फाइनल करेगी।

यह भी पढ़े:शादी से पहले वन नाइट स्टैंड, ‘तुम ही हो’ वाले फ्लॉप एक्टर से लिए फेरे, फिर धोखा मिला

क्यों अहम है डीजीपी की नियुक्ति?

नए डीजीपी का चयन राज्य की कानून व्यवस्था और आगामी चुनावों को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह नियुक्ति राज्य की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *