Hindi

MP News: कुमार विश्वास ने ली कांग्रेस की चुटकी, बोले कमलनाथ जी चुनाव में क्यों लुढ़के

MP News: मंगलवार को मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में निशाना भी साधा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: Betul Mandi Bhav 20 November 2024  : आज 20 नवम्बर 2024 के बैतूल मंडी भाव, 4400 रु बिकी सोयाबीन तो मक्का 2350 पार

कुमार विश्वास ने कांग्रेस की हार पर ली चुटकी

कुमार विश्वास ने मंच से कहा, कांग्रेस किसी तरह तीन जगह आई, लेकिन वहां से भी निकल गई। हरियाणा चुनाव में दोनों पार्टियां खुश थीं। जब वोटिंग हुई तो एग्जिट पोल ने कांग्रेस को जिताया, कांग्रेस खुश हो गई। लेकिन नतीजों के बाद बीजेपी खुश हो गई। अब महाराष्ट्र में देखेंगे, क्या होता है।

कमलनाथ पर मजाकिया तंज

कुमार विश्वास ने मजाक करते हुए कहा, “जब हम आए, दो एंक्लोज़र भरे हुए थे। हमें बताया गया, ‘सब भर जाएगा…’ और यह बात तीन बार कही गई। अब मुझे समझ आया कि कमलनाथ जी चुनाव क्यों हारे। कमलनाथ जी बहुत भावुक हैं। उन्हें यह नहीं समझ आता कि कार्यक्रम ऐसे ही खत्म हो जाता है। कहा जाता है, ‘सर, चिंता मत कीजिए, यह बूथ परमानेंट है।’ लेकिन फिर पता चलता है कि जो बूथ पर था, वह रात को सो गया।

बीजेपी नेता ने साझा किया वीडियो

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, कुमार विश्वास ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी के जन्मदिन पर आयोजित कवि सम्मेलन में कांग्रेस का मजाक उड़ाया। उन्होंने बताया कि कमलनाथ जी चुनाव में क्यों हारे और कैसे दिग्विजय सिंह राहुल गांधी को सड़क पर ले आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *