Friday, July 11, 2025

Mp News: किसानों के लिए खुलेंगे 1412 धान और 104 मोटे अनाज केंद्र, अब बेचें बिना परेशानी के

Mp News: सरकार ने किसानों के लिए धान और मोटे अनाज की बिक्री में कोई समस्या न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की है। इस बार किसानों की सुविधा के लिए ज्यादा खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। धान के लिए 1412 केंद्र और मोटे अनाज के लिए 104 केंद्र खोले गए हैं। ज्वार-बाजरा की खरीद 22 नवंबर से शुरू होगी, जबकि धान की खरीद 2 दिसंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़े: ग्वालियर की Tanya Mittal ने संत Premanand Maharaj से मांगा सुख का राज, वीडियो मचा रहा धूम

धान के केंद्र

कृषि उत्पादकों के लिए 1412 धान खरीद केंद्र विभिन्न जिलों में खोले गए हैं। बालाघाट में 185, सतना में 144, जबलपुर में 125, रीवा में 123, और सिवनी में 99 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, कटनी में 84, मंडला में 67, नरमदापुरम में 65, और सिंगरौली में 58 केंद्र हैं। इसके अलावा, शहडोल, पन्ना, नरसिंहपुर और सीधी जैसे जिलों में भी उचित संख्या में केंद्र खोले गए हैं।

ज्वार-बाजरा के केंद्र

मोटे अनाज की खरीद के लिए भी कई केंद्र बनाए गए हैं। रीवा में 2, सिंगरौली में 3, और भिंड में 20 केंद्र स्थापित किए गए हैं। दतिया में 4, ग्वालियर में 12, और मोरेना में 51 केंद्रों के साथ-साथ नरमदापुरम, शहडोल, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, सागर, बेटूल, शिवपुरी, विदिशा, बड़वानी, बुरहानपुर और श्योपुर में भी केंद्र खोले गए हैं। इस बार किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि केंद्रों की संख्या पहले से कहीं अधिक बढ़ाई गई है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img