Sunday, November 16, 2025

MTNL ग्राहकों को जल्द मिलेगी 4G सेवा की सौगात,दिल्ली और मुंबई में जल्द शुरू होगी MTNL की 4G सेवा

MTNL ग्राहकों को जल्द मिलेगी 4G सेवा की सौगात,दिल्ली और मुंबई में जल्द शुरू होगी MTNL की 4G सेवा दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी MTNL के लाखों यूजर्स को जल्द ही 4G सेवा का तोहफा मिलने वाला है। कंपनी ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ डील फाइनल कर ली है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने अपनी नेटवर्क सेवाओं में सुधार के लिए 10 साल का सर्विस एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत यूजर्स को बेहतर 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी।

जल्द शुरू होगी 4G सेवा

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरह MTNL ने भी 4G सेवा शुरू नहीं की थी। अब जल्द ही इन दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को 4G और 5G सेवा का लाभ मिलने वाला है। MTNL ने बुधवार (14 अगस्त 2024) को हुई बोर्ड मीटिंग में यह जानकारी साझा की है। कंपनी ने BSNL के साथ होने वाले 10 साल के सर्विस एग्रीमेंट की जानकारी साझा की है। यह सर्विस एग्रीमेंट नेटवर्क शेयरिंग और नई पीढ़ी की टेलीकॉम सेवा को लेकर है।

इस 10 साल की अवधि में अगर दोनों कंपनियां चाहें तो आपसी सहमति से इस एग्रीमेंट को कैंसल कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए कम से कम 6 महीने का एडवांस नोटिस देना होगा। BSNL के साथ यह सर्विस एग्रीमेंट देश की राजधानी और आर्थिक राजधानी के लाखों यूजर्स को सीधा फायदा पहुंचाएगा। इन दोनों मेट्रो शहरों में BSNL की सेवा उपलब्ध नहीं है। सर्विस एग्रीमेंट होने के कारण इन दोनों शहरों में जल्द ही BSNL की 4G सुविधा मिल सकेगी और यूजर्स अपने MTNL नंबर पर 4G एक्सेस कर पाएंगे।

नेटवर्क कनेक्टिविटी में होगा सुधार

बता दें कि सरकार की MTNL में 56 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। कंपनी ने आज हुई मीटिंग में अपनी सब्सिडियरी MTL (मिलिनियम टेलीकॉम लिमिटेड) को बंद करने का ऐलान किया है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड देश के दोनों मेट्रो शहरों दिल्ली और मुंबई में मोबाइल सर्विस के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सेवा भी देती है। सरकार ने पिछले महीने पेश बजट में BSNL और MTNL के पुनरुद्धार के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन करने का फैसला किया है। इस बजट का इस्तेमाल टेलीकॉम सेवाओं में सुधार और बेहतर कनेक्टिविटी एडवांसमेंट के लिए किया जाएगा।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img