Monday, November 17, 2025

मुक्तिधाम में अनियतिताओं की शिकायत करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण ने सौंपा ज्ञापन

हरदा : नगर पालिका परिषद हरदा के मुक्तिधाम में सफाई व्यवस्था, लकड़ी और कण्डों की कमी तथा पार्क की दुर्दशा को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी और कांग्रेस पार्षदों द्वारा आज एक शिकायत दर्ज की गई। इस शिकायत में जनसामान्य को हो रही गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है। शिकायत के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:-

  1. लकड़ी की कमी:- मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए आवश्यक मीडियम और बारीक लकड़ियों की अनुपलब्धता के कारण अंतिम संस्कार में मुश्किलें हो रही हैं। केवल मोटी लकड़ियाँ ही उपलब्ध हैं, वे भी गिली पड़ी है, जिनका उपयोग कठिन है।
  2. कण्डों की अनुपलब्धता:- गोबर के कण्डों का स्टॉक समाप्त हो चुका है, जिससे मुक्तिधाम प्रभारी को अन्य स्त्रोतों से कण्डों की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जो समय और धन दोनों की बर्बादी है।
  3. गोदाम की सफाई:- कण्डों के गोदाम में एवं आस-पास सफाई नहीं होने से विषैले जीवों का खतरा बना हुआ है। नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोदाम एवं आस-पास की तत्काल सफाई की आवश्यकता है।
  4. पार्क की दुर्दशा:- मुक्तिधाम में स्थित पार्क की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। वर्षों से इसकी देखभाल नहीं होने के कारण यह पूरी तरह से उजड़ गया है।
  5. दयोदय गौशाला से कण्डों की खरीदारीरू दो वर्षों से भुगतान लंबित होने के कारण अब दयोदय गौशाला नगर पालिका को कण्डे देने से मना कर रही है। यह स्थिति शासन के निर्देशों के उल्लंघन के साथ-साथ भ्रष्टाचार के भी संकेत देती है।
    इन समस्याओं के प्रति नगर पालिका से तत्काल कदम उठाने की माँग की गई है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो नगरवासियों का असंतोष और अधिक बढ़ेगा, जिससे नगर पालिका की साख पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
    इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी, पार्षद रमेश सोनकर, संजय दशोर, धर्मेंद्र चैहान, हन्नु खलीफा और विधायक प्रतिनिधि संजय जैन उपस्थित थे। शिकायत के दौरान सीएमओ से संपर्क करने के बावजूद वे फोन नहीं उठा पाए और नगर पालिका अध्यक्ष से मिलने के लिए दिए गए समय का भी पालन नहीं किया गया। न0पा0 अध्यक्ष एवं न0पा0 सीएमओ की अनुपस्थिति में ज्ञापन न0पा0 इंजीनियर श्रीकृष्ण बोहरा एवं कार्यालय प्रभारी आलोक शुक्ला को दिया गया।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img