Friday, October 24, 2025

बारिश की अमृत बूंदों के साथ पलने वाला ये जादुई फल है विटामिन का बैंक इम्युनिटी सिस्टम बनाता लोहा जाने इसके फायदे

बारिश का मौसम आते ही बाजारों में एक खास फल देखने को मिलता है। ये फल सिर्फ बारिश के दो महीनों में ही मिलता है, फिर इसे पूरे साल का इंतजार करना पड़ता है। अब तो समझ गए होंगे कि हम किस फल की बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं नाशपाती की, जो इस मौसम में रोड साइड की ठेली पर भी आसानी से देखने को मिल जाती है।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अगले कुछ घंटो में मेहरबान होंगे मेघा गड़गड़ाहट के साथ होगी इन क्षेत्रो में भारी बारिश IMD ने जारी की चेतावनी

नाशपाती खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, इसके स्वास्थ्य लाभ भी उतने ही जबरदस्त हैं। नाशपाती ऐसा फल है जिसे हर वर्ग और हर बीमारी वाला व्यक्ति खा सकता है। ये तो मानो डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है।

नाशपाती के जबरदस्त फायदे

ये खासतौर पर बारिश के मौसम में ही उपलब्ध होती है। क्योंकि बारिश के मौसम में पानी में भीगने की वजह से लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समय इम्यूनिटी सिस्टम थोड़ा कमजोर होता है। नाशपाती का सेवन इम्यूनिटी सिस्टम को जबरदस्त बढ़ावा देगा। इसमें विटामिन एबीसी, फोलिक एसिड, जिंक, ओमेगा 3 जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।

बढ़ाती है इम्यूनिटी सिस्टम

इसके अलावा ये खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए तो वरदान से कम नहीं है। इसमें कैलोरी लगभग न के बराबर होती है। एक नाशपाती में करीब 30 से 40 कैलोरी होती है। इसमें शुगर की मात्रा भी 1 से 2 ग्राम होती है। डायबिटीज के मरीज इसे चाव से खा सकते हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ेगी। साथ ही शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहेगा।

यह भी पढ़िए :- कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने का जैविक तरीका जीवो को पौधो से रखेगा 100 फ़ीट दूर जाने कैसे

वजन घटाने में कारगर

इसके अलावा नाशपाती में वजन घटाने के जबरदस्त गुण हैं। सबसे पहले तो ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी। कैलोरी कम होने की वजह से आपके वजन में बढ़ोतरी नहीं होगी और अगर आपको हीमोग्लोबिन की कमी है तो इसमें आयरन की अच्छी मात्रा होती है। ये आंखों के लिए फायदेमंद है। फोलिक एसिड और ओमेगा 3 आपके दिमाग को भी तेज करता है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img