Hindi

Pandhurna News: नपा अध्यक्ष ने शहर के वार्डो में लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश

गुड्डू कावले पांढुरना: जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वृहद स्वच्छता अभियान के तहत शहर के अम्बाडा बस स्टैण्ड से हनुमान मंदीर होते हुये सद्दाम होटल तक सफाई का कार्य किया गया। जिसमे नपा अध्यक्ष संदीप घाटोडे ने झाड़ू लगाकर स्वचाता के प्रति शहरवासियों को संबोधित किया जिसमे उन्होंने बताया अपने आस-पास सफाई रखने, घर मे दो डस्टबिन रखने, गिला तथा सुखा कचरा अगल-अगल रखने, कचरा गाडी मे ही कचरा डालने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी स्वच्छ भारत मिशन नगरपालिका पांढुर्णा नोडल अधिकारी श्री तेजसिंह गौतम से भी नागरिको से साफ-सफाई रखने एवं स्वच्छता के प्रति अन्य नागरीको को भी प्रेरित करने की अपील की गई।

image 155
Pandhurna News: नपा अध्यक्ष ने शहर के वार्डो में लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश 1

यह भी पढ़े- मुरैना के इस्लामपुरा में घर में विस्फोट, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

image 156
Pandhurna News: नपा अध्यक्ष ने शहर के वार्डो में लगाई झाड़ू, दिया स्वच्छता का संदेश 2

जनप्रतिनिधियो द्वारा स्वच्छता सेनानियों का स्वागत सत्कार किया गया । इस अवसर पर अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष संदीपज घाटोडे,लोक निर्माण प्रयोगशाला,प्रदीप जूननकर, जलप्रदाय महेंद्र घोड़े, नगरपालिका, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *