Hindi

पांढुर्णा पुलिस द्वारा क़ॉम्बिंग ऑपरेशन मे जिले के 03 स्थाई वारंटी, और 29 फरार आरोपियो किया गिरफ्तार*

गुड्डू कावले पांढुरना:- जिले की पुलिस सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से हाई अलड मोड पर है।पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन और डीव्ही एस नागर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौसर के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल को प्रभावी कार्यवाही के साथ साथ सुरक्षा व सावधानी बरतने के लिए और कानुनी प्रक्रिया का पूर्ण पालन कर ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए है पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश ने पुलिस कर्मियों को कार्य के दौरान किसी के साथ कोई अभद्रता न हो, महिलाओ एवं बच्चों के साथ व्यवहार में शालीनता रखने, बीमार व अशक्त व्यक्तियों के संबंध में विवेकानुसार कार्यवाही करने हेतु एवं न्यायालय स्तर पर पूर्व से समन्वय स्थापित करने की बात कही है। ताकि अगले दिन न्यायालयीन कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़े- पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत,पुलिस ने किया गौवंश गौतस्कर को गिरफतार

image 223
पांढुर्णा पुलिस द्वारा क़ॉम्बिंग ऑपरेशन मे जिले के 03 स्थाई वारंटी, और 29 फरार आरोपियो किया गिरफ्तार* 1

कॉम्बिंग आपरेशन के दौरान आकस्मिक व्यवस्था हेतु अस्पतालों से भी लायजनिंग रखी गई। जिला पांढुर्णा में वारंटियों एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गुण्डे तथा निगरानी बदमाशों की चेकिंग शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि 12.00 बजे से प्रात: 05.00 बजे तक रात भर औचक कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे राजपत्रित अधिकारी एवं 40 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे इस अभियान में जिले के 29 गिरफ्तारी वारंटियों एवं 03 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया,3 जिला बदर आरोपीयों को चैक किया गया,21 गुण्डा बदमाशो एवं 14 निगरानी बदमाशों को चैक किया गया,जिले के 09 कबाडी दुकानो की चैकिंग की गयी,जिले मे अवैध गतिविधियो को अंकुश लगाये जाने के अलावा अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *