Hindi

नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षको ने रैली निकाल कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गुड्डू कावले पांढुर्णा: शुक्रवार को वरिष्ठता बहाली मंच के आह्वान पर नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों और दिवंगत शिक्षकों के आश्रित परिवारों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। इस रैली का मुख्य उद्देश्य सेवा में प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करवाना था। शिक्षकों ने बताया कि 1 जुलाई 2018 के बाद से उनकी पूर्व सेवाएं आर्थिक मामलों में समाप्त मानी जा रही हैं, जिससे सेवानिवृत्ति लाभ, ग्रेच्युटी और अवकाश नगदीकरण जैसे लाभ प्रभावित हो रहे हैं।

न्यायालय का समर्थन, शिक्षकों की मांग वाजिब

ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ ने भी अपने फैसले में माना है कि सभी लाभ और स्वत्वों का भुगतान सेवा में प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाना चाहिए। शिक्षकों ने कहा कि दो नियुक्ति तिथियों की नीति दोषपूर्ण है और इस पर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई कि मध्यप्रदेश शासन न्यायपालिका की मंशा का सम्मान करे और शिक्षकों को उनका हक प्रदान करे।

WhatsApp Image 2024 11 15 at 8.41.35 PM
नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षको ने रैली निकाल कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 1

25 दिसंबर से अनशन की चेतावनी

रैली के अंत में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों ने 24 दिसंबर 2024 तक उनकी मांगें पूरी न होने पर आमरण अनशन शुरू करने और राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगने की चेतावनी दी। रैली में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया। उपस्थित शिक्षकों और संगठनों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

इस रैली ज्ञापन में रमेश पाटिल प्रांतीय सचिव NMOPS, उमेश बिंझाडे जिलाध्यक्ष,NMOPS श्रीमती रीता मल्होत्रा, श्रीमती नंदिता धुर्वे, इंदु ताई भूते,मंगला ठोम्बरे, प्रेमराज लांडे जिलाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, रामगोपाल भोयर सचिव मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, राहुल गोडबोले ब्लॉक अध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, रमेश बारंगे अध्यक्ष अपाक्स संघ,राजेश भोजने, जनार्दन खवसे, सूर्यकीर्ति काले,यूनुस शेख, नरेंद्र हिवसे, गणेश दुःखी,मोरेश्वर ब्रम्हे,सुनील घागरे,संजय पराड़कर, वसंता तुमडाम, कैलाश गोहित, दिनेश डोंगरे,दीपक जायसवाल, अजय शेंडे,प्रमोद उईके,जयलाल धुर्वे, हरेश बालपांडे, भोजराज चोपड़े,राजेन्द्र बुझाड़े, रवींद्र गड़करी,पिलाजी सलामे,रामचंद्र उईके,नंदकुमार तागड़े आदि शिक्षक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *