Hindi

पितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या: नर्मदा तट पर छाए बाबा,भजन-कीर्तन और झाड़-फूंक का दौर चला, लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी

हरदा/ मदन गौर: हरदा के हंडिया में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। इस पावन दिन पर करीब दो लाख लोगों ने मां नर्मदा के मुख्य घाटों हंडिया और नेमावर पर स्नान कर पितरों को तर्पण अर्पित किया और भगवान ऋद्धनाथ-सिद्धनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने दिनभर भक्ति में लीन होकर पितरों की मोक्ष की कामना की सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर दो लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

image 22
पितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या: नर्मदा तट पर छाए बाबा,भजन-कीर्तन और झाड़-फूंक का दौर चला, लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी 1

यह भी पढ़े- Harda News: नगर पालिका हरदा द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन 2024” में गुरु कृपा फैमिली रेस्टोरेंट को सेवा सम्मान पत्र से नवाजा गया

बाबाओं का भजन-कीर्तन और झाड़-फूंक

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या की पूर्व संध्या पर हंडिया के घाटों पर रातभर देव बाबाओं के भजन-कीर्तन और झाड़-फूंक का दौर चलता रहा। देव बाबा विभिन्न स्थानों पर अपने धाम लगाए बैठे थे, और नर्मदा के जल में दिनभर झाड़-फूंक और ग्यारी का सिलसिला चलता रहा। घाटों से देव बाबाओं के ऊंचे स्वर में चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिससे वहां एक अनोखा आध्यात्मिक वातावरण बन गया था।

image 23
पितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या: नर्मदा तट पर छाए बाबा,भजन-कीर्तन और झाड़-फूंक का दौर चला, लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी 2

यह भी पढ़े- सागर के सुरखी में बनेगा राज्य का पहला डाटा सेंटर, दिवाली से पहले भूमि पूजन की तैयारी

श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के पावन जल में अपने पितरों का अंतिम तर्पण किया। तर्पण के बाद सरकंडे से बनी पाथी का विसर्जन किया गया और पितृ देवताओं को नेबेध अर्पित किया। पितरों के मोक्ष के लिए श्रद्धालु पूरी भक्ति के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए और अपने पूर्वजों की शांति के लिए प्रार्थना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *