Tuesday, August 26, 2025

PM किसान निधि लिंक खोलने पर निकाले गए पैसे, मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक

Seoni/ संवादाता बीरेंद्र ठाकुर: PM किसान निधि लिंक खोलने पर निकाले गए पैसे, मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक. ग्रामवासी अनिल वशंकार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अनिल वशंकार ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसका नाम ‘PM किसान निधि’ था। जैसे ही उन्होंने इसे खोला, उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके बैंक खाते से पैसे धोखे से निकाल लिए गए।

यह भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का BJP पर हमला, कहा जनता भुगत रही 25 साल के पापों की सजा

धोखाधड़ी से 10,965 रुपये की निकासी

image 131
PM किसान निधि लिंक खोलने पर निकाले गए पैसे, मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक 1

अनिल वशंकार के बैंक खाते से 10,965 रुपये की राशि धोखाधड़ी से निकाली गई। उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर ग्राम सचिव बालकराम उइके के मोबाइल नंबर 93408206 से एक संदेश मिला, जिसमें ‘PM किसान निधि’ लिंक भेजा गया था। इसे खोलते ही, उनके मोबाइल और बैंक खाते को हैक कर लिया गया। 13 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:31 बजे उनके पंजाब नेशनल बैंक खाता नंबर 268400 से 10,000 रुपये की निकासी हुई। इसके बाद, 14 अक्टूबर 2024 को शाम 4:23 बजे 965 रुपये और काटे गए।

प्रकाशित योजना का धोखा

अनिल वशंकार ने सोचा कि यह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना से संबंधित कोई सूचना हो सकती है, इसलिए उन्होंने बिना जांच-पड़ताल किए लिंक को खोल लिया। लेकिन यह उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ, क्योंकि इस लिंक को खोलने के बाद उनका बैंक खाता हैक हो गया और कुल 10,965 रुपये की राशि निकाल ली गई।

यह भी पढ़े- कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू- अर्जन शाखा का बाबू 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, लोकायुक्त रीवा ने कि कार्रवाई

image 132
PM किसान निधि लिंक खोलने पर निकाले गए पैसे, मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक 2

पुलिस की चेतावनी

पुलिस ने अनिल वशंकार और अन्य ग्रामीणों को समझाया कि ऐसे संदिग्ध लिंक प्राप्त होने पर उन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए और ऐसे किसी भी धोखाधड़ी से सतर्क रहना चाहिए। पुलिस ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इस तरह के फर्जीवाड़े से बचाने के लिए जागरूक रहने की अपील की है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img