Saturday, August 23, 2025

किसानो को PM देंगे बड़ी सौगात! आज करेंगे 61 फसलों की 109 किस्में जारी जाने खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 अगस्त) को किसानों को एक बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में रविवार सुबह 11 बजे 109 उच्च उत्पादक, जलवायु अनुकूल और जैव-संवर्धित फसलों की किस्मों को जारी करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री किसानों और वैज्ञानिकों से भी बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़िए :- Post Office RD Scheme: 1800 रूपये जमा करने पर मिल 7 प्रतिशत ब्याज का रिटर्न,जरुरतमंद को मिल रहा लोन जाने पूरी स्कीम

61 फसलों की 109 किस्में होंगी जारी

प्रधानमंत्री 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे, जिनमें 34 फील्ड फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। फील्ड फसलों में विभिन्न अनाज, चारे की फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों के बीज जारी किए जाएंगे। वहीं, बागवानी फसलों में फलों, सब्जियों, बागान फसलों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने हमेशा टिकाऊ खेती और जलवायु अनुकूल तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने जैव-संवर्धित फसलों की किस्मों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है, जिसे कई सरकारी कार्यक्रमों जैसे मिड-डे मील, आंगनवाड़ी आदि से जोड़कर भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जा सके।

यह भी पढ़िए :- बढ़ती महंगाई के ज़माने में भक्कम कमाई का जरिया बनेगा यह बिजनेस, लागत सिर्फ 5 हजार और कमाई 50 हजार जाने

पीएम मोदी ने कहा है कि इन कदमों से किसानों को अच्छी आय सुनिश्चित होगी और उनके लिए उद्यमिता के नए रास्ते खुलेंगे। 109 उच्च उत्पादक किस्मों को जारी करने की यह पहल इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img