Friday, December 5, 2025

प्रभात पट्टन के नवोदय स्कूल रोड पर मिली बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Betul News: प्रभात पट्टन के नवोदय स्कूल रोड पर मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका घटनास्थल पर पहुंची पुलिस। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पटन में मंगलवार सुबह नवोदय स्कूल रोड पर एक बुजुर्ग महिला (65) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों को हत्या की आशंका है, क्योंकि शव के पास एक रस्सी मिली है और घटनास्थल पर महिला को घसीटने के निशान भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल, मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े- जबलपुर के OFK केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में धमाका, 6 कर्मचारी घायल और 3 की हालत गंभीर बम भराई के दौरान हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी नेपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जानकारी जांच के बाद ही दी जा सकेगी। शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए हैं।

चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने बताया कि सुबह नवोदय स्कूल रोड पर एक 65 वर्षीय महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई और शव यहां कितने समय से पड़ा था, इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है.

यह भी पढ़े- मुक्तिधाम में अनियतिताओं की शिकायत करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण ने सौंपा ज्ञापन

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जब वे टहलने के लिए इस सड़क पर जा रहे थे, तभी उन्होंने महिला का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस घटना के पीछे के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img