Saturday, July 5, 2025

Harda: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत महिला को मिला 2 लाख रुपये

हरदा – सिराली तहसील के अंतर्गत ग्राम जात्राखेड़ी की महिला श्रीमती रेखा करोड़े के पति ओमप्रकाश करोड़े की मृत्यु हो जाने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत स्टार यूनियन डाईची लाईफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा सेन्ट्रन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक सिराली के माध्यम से 2 लाख रूपये उपभोक्ता आयोग हरदा के माध्यम से दिये गये।

यह भी पढ़े- Harda News: आरटीओ विभाग में लाइसेंस आर सी नही मिलने से जनता को हो रही परेशानी मध्यप्रदेश में हाहाकार

एडवोकेट दिनेश यादव ने इस संबंध में बताया कि जात्राखेड़ी निवासी ओमप्रकाश करोड़े का बैंक खाता सेन्ट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिराली में संचालित था, इस खाते से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 330/रू. बीमा प्रीमियम राशि काटी जाती थी, इस योजना की पात्रता के अनुसार बैंक खाता रखने वाले 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति योजना से लाभ पाने के हकदार हैं। जो लोग 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले योजना में शामिल होते हैं, उन्हें प्रीमियम के भुगतान के अधीन 55 वर्ष की आयु तक जीवन कवर का जोखिम बना रहता है।

यह भी पढ़े- हरदा विधायक डॉ. दोगने ने हरदा कलेक्टर को पत्र -खिरकिया सड़क की मरम्मत और तकनीकी निरीक्षण की मांग की

पीएमजेजेबीवाई रूपये का नवीनीकरणीय एक वर्ष का जीवन कवर प्रदान करता है। 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी सदस्यता लेने वाले बैंक खाताधारकों को 2 लाख रूपये के प्रीमियम पर, किसी भी कारण से मृत्यु को कवर करते हुए। प्रति ग्राहक 330/- प्रतिवर्ष, ग्रामहक के बैंक खाते से आॅटो डेबिट किया जाता है। इस प्रकरण में रेखाबाई के पति ओमप्रकाश करोड़े की मृत्यु दिनांक 08/05/2022 को हो गई थी, पत्नी द्वारा बैंक व बीमा कंपनी में बार-बार आवेदन देने के बावजूद बीमा राशि नहीं दी जा रही थी, तब रेखाबाई द्वारा उपभोक्ता आयोग हरदा में आवेदन दिया गया, इसके बाद स्टार यूनियन डाईची इंश्योरेंस कंपनी द्वारा उपभोक्ता आयोग में योजना अनुसार 2 लाख रू. के राशि जमा की गई।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img