Friday, July 11, 2025

किसानो की होगी मौज, सिर्फ तीन पानी देने पर 75 क्विंटल से भी ज्यादा उत्पादन देती है ये गेहूं की किस्म देखे जानकारी

किसान भाइयों, आज आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं! गेहूं की बेहतर किस्में आपकी किस्मत बदल सकती हैं। ऐसी किस्में हैं जो 100 क्विंटल से ज्यादा पैदावार देती हैं, लेकिन आज हम आपको 4 ऐसी किस्मों के बारे में बताएंगे, जो प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल से ज्यादा पैदावार देंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये खास किस्में।

यह भी पढ़िए :- एयर कंडीशनर रूम भी Hyundai Tucson के सामने फ़ैल, लग्जरी लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स

इन किस्मों को लगाकर भारत के उन सभी राज्यों में जहां गेहूं की खेती होती है, वहां गेहूं का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। तो अब आप किस का इंतजार कर रहे हैं, आइए जानते हैं कौन सी हैं ये कमाल की किस्में:

  1. HD 4728 (Pusa Malawi):
  • 125-130 दिनों में पकने वाली ये किस्म पैदावार के मामले में भी बेहतरीन है।
  • ये प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल तक की पैदावार दे सकती है।
  • ज़मीन की उर्वरता के हिसाब से इसे पूरे भारत में उगाया जा सकता है।
  1. श्रीराम 11:
  • देरी से बुवाई के लिए उपयुक्त श्रीराम 11 किस्म लगभग 3 महीने में पक जाती है।
  • मध्य प्रदेश के किसानों के मुताबिक, इसके दाने चमकदार होते हैं।
  • ये एक एकड़ में 22 क्विंटल तक की पैदावार देती है।

यह भी पढ़िए:- डरावना जीव बना पैसे का ATM, छिपकली पालन से 5 हजार रोज़, जानें कैसे कमाएं मोटी कमाई

जल्द ही हम आपको अन्य मुनाफे वाली किस्मों के बारे में भी बताएंगे!

नोट: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है। किसी भी किस्म को चुनने से पहले कृषि विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img