Saturday, August 23, 2025

Rajdoot बाइक अपने पुराने लुक में फिर करेगी वापसी,मायलेज के मामले में R15 को देगी टक्कर

Rajdoot बाइक अपने पुराने लुक में फिर करेगी वापसी,मायलेज के मामले में R15 को देगी टक्कर देश की सबसे पुरानी बाइक कंपनियों में से एक, राजदूत बाइक, अब बाजार में अपनी नई बाइक के साथ वापसी करने की तैयारी में है।

राजदूत बाइक की विरासत

कुछ दशक पहले तक राजदूत की बाइक सड़कों पर राज करती थी। अपने दमदार इंजन और आकर्षक लुक के लिए मशहूर, ये बाइक लोगों की पहली पसंद बन गई थी।

राजदूत बाइक का इंजन और माइलेज

राजदूत बाइक के जबरदस्त इंजन की बात करें तो इसमें 250cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन अब 17 बीएचपी पावर और 16 एनएम टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा। साथ ही, यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 30 लीटर की बड़ी फ्यूल टैंक क्षमता के साथ, राइडर्स को लंबी यात्राओं पर बार-बार पेट्रोल पंप जाने की चिंता नहीं होगी।

राजदूत बाइक के फीचर्स

  • फुल डिजिटल मीटर कंसोल
  • स्लिपर क्लच
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) (अपेक्षित)

राजदूत बाइक की कीमत

राजदूत बाइक की रेंज की बात करें तो कंपनी ने बताया है कि इस बाइक की कीमत लगभग ₹1,50,000 से ₹1,60,000 के बीच होगी।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img