Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ, कलेक्टर ने एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की

रीवा/संवादाता मनोज सिंह: प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ, कलेक्टर ने एयरपोर्ट के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की. जिले में नवनिर्मित एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से 20 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे, लोकार्पण समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जा रहा है, समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसदगण, विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे.

यह भी पढ़े- जंगल में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, बलात्कार के बाद हत्या की साजिश का हुआ खुलासा

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में लोकार्पण समारोह के तैयारियों की समीक्षा की, कलेक्टर ने कहा कि समारोह स्थल में मंच, पंडाल, साज-सज्जा, आगंतुकों के बैठने, पेयजल तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा की जाएंगी, प्रशासन और नगर निगम की टीम आपको पूरा सहयोग देगी.

कार्यक्रम स्थल में पण्डाल लगाने का कार्य तत्काल शुरू करा दें, कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनारस से वर्चुअल माध्यम से दोपहर बाद 3 बजे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे, इसके पूर्व 2 बजे से 3 बजे तक रीवा में आयोजित लोकार्पण समारोह के मंचीय कार्यक्रम होंगे, इसके लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम आज ही तैयार करके सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़े- इंदौर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक को कार ने एक किलोमीटर तक घसीटा

कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे से दो बजे तक 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में रीवा और शहडोल संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे, इसके लिए पृथक से पण्डाल में व्यवस्था करें, रीवा के उद्योगपति मौके पर संवाद में शामिल होंगे, अन्य जिलों के उद्योगपति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़ेंगे, मुख्यमंत्री से चुने हुए उद्यमियों को संवाद का अवसर मिलेगा, संवाद स्थल में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने कहा कि मुख्य समारोह में लगभग पाँच हजार व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, वाहनों की पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उद्योगपतियों से संवाद के लिए एसडीएम गुढ़ समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, मुख्य कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था एसडीएम हुजूर सुनिश्चित करें. आयोजित बैठक में रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम गुढ़ अनुराग तिवारी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भोपाल के डायरेक्टर रामजी अवस्थी, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *